नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉगिंग साइट https://superhindiblog.com पर

दोस्तो हमेशा की तरह आज भी आपके लिए एक नए पोस्ट लेकर आया हु जिसको पढ़ कर आपको बहुत अच्छा लगेगा।
दोस्तो आज internet का जमाना है और आप सभी जानते है ऐसा कोई भी नही है जो स्मार्ट phone रखा हो और वो Whatsapp और facebook का उपयोग नहीं करता हो । लगभग सौ प्रतिशत लोग whatsapp का उपयोग करते है। और आज हम Whatsapp का नया App के बारे में बताने वाले जिसका नाम FM Whatsapp है। शायद आप fm whatsapp application का नाम पहली बार सुने होंगे।
fm whatsapp application


FM whatsapp application का उपयोग बहुत सारे लोग करते है और इसमें दिए गए नए और advance feature का उपयोग कर खूब आनंद लेते है है। FM whatsapp application ka उपयोग कर whatsapp को customaize तरीके से उपयोग कर सकते है।
Internet पर बहुत सारे whatsapp के mod APK उपलब्ध है जो बिल्कुल Free और Advance फीचर के साथ है। जैसे FM whatsapp जो की Whatsapp app ही है लेकिन इसे कास्टमाइज किया गया है और advance feature को add किया गया हैं आपके लिए बहुत ही उपयोगी है।

तो चलिए जानते है की Fm whatsapp क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है बिल्कुल फ्री में और advance फीचर के साथ । तो बने रहिए हमारे इस पोस्ट के साथ।

FM whatsapp क्या है?

FM whatsapp का नाम सुन के कही आप ये न सोचने लगे की शायद ये एक दूसरा whatsapp app हैं, लेकिन मैं आपको बता दू की ऐसा नहीं । FM whatsapp एक Whatsapp का ही Mod App हैं, इसे आप बिलकुल Original Whatsapp के तरह यूज कर सकते है। लेकिन इसके साथ आपको अन्य फीचर भी मिलेंगे जो की Original Whatsapp में नही मिलेगा।

FM whatsapp का full form - Fouad Mokdad Whatsapp है। इस app का नाम ऐसा इसलिए है की इस आप के developer का नाम Fouad Mokdad है इसलिए शॉर्ट में FM whatsapp के नाम से जानते है।

FM whatsapp में ऑफिसियल व्हाट्सएप से ज्यादा और काफी advance फीचर दिया गया है। इसमें आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें आपको Hide Blue ticks, Hide Last Seen, Hide mobile number, Direct Massege जैसे फीचर के साथ कई अन्य फीचर भी दिए गए है।

FM Whatsapp App download कैसे करे (How to download FM Whatsapp App)

fm whatsapp latest version download, Fm Whatsapp Download Kaise Kaise karen
अगर आप FM whatsapp Download करना चाहते है और इसमें दिए गए फीचर का लाभ उठाना चाहते आप FM Whatsapp Download कर सकते है FM Whatsapp App को Download करना मुश्किल नहीं है बल्कि बहुत ही आसान है।fm whatsapp latest version download.
एक बात और आपको बता दू की अगर आप FM whatsapp App को Play Store पर Search करेंगे तो आपको नही मिलेगा क्योंकि ये App Google Play Store की नीतियों का उलंघन करता है इसलिए इसलिए इसे play Store पर publish नही किया जा सकता है।

FM Whatsapp App को इंस्टॉल करने से पहले अपने पहले वाले whatsapp का Backup ले ले ताकि आपका data Delate नही हो। और आप बाद में FM Whatsapp data को Restore कर सकते है।

एक बात और याद रखे की अगर आप Original App को Uninstall किए बिना ही FM Whatsapp को Install नही कर सकेंगे FM Whatsapp को Install करने के लिए Original App को Delate कर दे।
FM whatsapp App को download करने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करके आप FM whatsapp को download कर सकते है जो की बहुत ही आसान काम है।

Step 1. सबसे पहले नीचे दिए गए Download FM Whatsapp App पर क्लिक करके download कर ले। 
Step 2. Download हो जाने के बाद उस क्लिक करके install करे।
Step 2. अगर आपको install करने में Unknown sources का प्रॉब्लम आए तो setting में जाकर Unknown sources को चालू कर दे।

इस तरह FM Whatsapp App को बड़े ही आसानी से download और install कर सकते है।
FM whatsapp v9.21 download, FM whatsapp v9.21 download

FM whatsapp में Account कैसे बनाए।

अब आप ये सोचेंगे की FM Whatsapp Account kaise Create करे। तो मैं आपको बता दू की ये भी एक प्रकार का व्हाट्सएप ही तो इसमें भी original whatsapp के तरह ही FM Whatsapp का Account बना सकते है। FM whatsapp App में Account बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे।

Step 1. सबसे पहले FM Whatsapp को open करे।
Step 2. फिर अपन मोबाईल नंबर डाले।
Step 3. अब आपके mobile number पर ऑटो आएगा और वो automaic ही verify कर लेगा।
Step 4. अब अपना नाम और फोटो डालकर सबमिट करे।
Step 5. अब आप FM whatsapp App का उसे कर सकते है और आनंद ले सकते है।
  1. Shuru se english sikhe - इंग्लिश बोलना कैसे सीखे | learn english in hindi
  2. E shram Card Online Ragistration FAQ?

FM whatsapp App के Feature

FM whatsapp की फीचर तो कमल की है जो की आपके ओरिजनल व्हाट्सएप में नही मिलेगा FM whatsapp App चलाने से व्हाट्सएप चलाने का मजा दोगुना हो जाता है तो चलिए जानते है FM whatsapp के फीचर के बारे में ।
Fouad Mokdad Whatsapp


1. Hide Blue ticks - FM Whatsapp में Hide Blue ticks का फीचर कमाल का है। अगर आप इसे जिसके भी नंबर पर Enable कर देंगे उसके द्वारा भेजे जाने वाला massage, आप देख भी लेते है तो उसके व्हाट्सएप में blue ticks नही लगेगा जिससे वो समझेगा की आप ने उसके मैसेज को नही देखा है जबकि आप देख चुके होंगे।

2. Hide Blue Microphone - इस फीचर को आप किसी भी नंबर पर चालू कर देंगे तो उसके व्हाट्सएप में आपके नम्बर पर recording का माइक दिखाई नहीं देगा जिससे वह आपको voice recorde करके नही भेज सकता है। इसको आप अपने आवश्यकता अनुसार चालू या बंद कर सकते है।
3. Hide Typing - अगर आप Hide Typing को जिस भी नंबर पर Enable कर देते है तो वो आपको मैसेज नही कर सकता है क्योंकि उसके व्हाट्सएप में Typing box नही दिखाई देगा। ये भी अपने आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।

4. Hide View Status - इस फीचर को जिस नंबर पर भी चालू करेंगे उसके व्हाट्सएप में आप लास्ट कब उसके व्हाट्सएप को देखते है ये show नही करेगा जिससे पता नही चलेगा आप last कब online आते है। जबकि आप उसके last seen को देख सकते है। कसम से ये फीचर भी कमाल का है जो आपको ओरिजनल व्हाट्सएप में कभी नहीं मिलेगा।

5. Anti delete massages - ये वाला tool को काफी कमाल का है। इसका इस्तेमाल करके आप किसी की भी जासूसी कर सकते है। Anti delete massages को चालू करने के बाद अगर कोई बंदा आपको massage करके फिर delete कर देता है तो ऐसे में सोचने लगते है की आखिर उसने ऐसा क्या भेजा था जो delete कर दिया । तो आप इस फीचर का यूज करके आप देख सकते है उसने आपको क्या मैसेज किया था जिसे वो बाद में delete कर दिया है। ऐसे तो FM Whatsapp है के सभी फीचर कमाल के लेकिन ये वाला सबसे ज्यादा कमाल का फीचर है।

6. Security - कभी कभी ऐसा होता है की कोई दूसरा आपका मोबाइल लेकर किसी के भी व्हाट्सएप नम्बर पर कोई गलत massage कर देता है और वो व्यक्ति आप पर गुस्सा हो जाता है। इस स्थिति में आप security लगा सकते है। इसमें आप तीन टाइप के passward लगा सकते है pattern, pin और fingerprint ।

Note - ऊपर बताए गए फीचर को देखने के लिए FM Whatsapp मे किसी के भी व्हाट्सएप profile पर क्लिक करे । Security setting नीचे दिखाई देगा लेकिन बाकी के फीचर को देखने के लिए Custom Privacy पर क्लिक करे।

Flyght mod - जैसे की अपने मोबाइल में फ्लाइट मोड चालू कर देने पर फोन आना और जाना दोनो बंद हो जाता है उसी तरह FM whatsapp में भी Flyght mod का option है जिसे चालू करने के बाद आपका massage किसी के पास send नही होगा और आपके पास किसी का मैसेज भी नही आयेंगे । इसके बीच आने और जाने वाले सभी मैसेज Hold पर जाएगा जैसे ही आप Flyght Mod को Off करेंगे तो सभी massage आने और जाने लगेगा। ये setting whatsaap के main page पर ही ऊपर दिखाई देगा।

Massage Scheduler - ये भी एक कमाल का फीचर है। इसके मदद से आप किसी को एक निश्चित date और time के साथ massage भेज सकते है। इसमें जिस को भी massage भेजना है उसका number, Date और Time को salact करके अपना massage नीचे लिख दे और ok कर दे फिर वो massage आपके दिए गए date और time पर ऑटोमैटिक send हो जायेगा।

Auto Reply - Auto Reply के मध्यम से आने मैसेज का automatic reply दे सकते है जिसे आप FM whatsapp में ... पर click करके कर सकते है।

Massage A Number - Original Whatsapp में अगर किसी को masage करना है तो उसका नंबर अपने मोबाइल में Save करना पड़ेगा लेकिन FM Whatsapp में इस सेटिंग से आप किसी को बिना अपने मोबाइल में नंबर save किए ही किसी को भी whatsapp massage कर सकते है वो भी सिर्फ उसके mobile number से।
FM Whatsapp setting


  • इसके अलावा FM Whatsapp में किसी फोटो को बिना Forward किए ही 5 लोगो को share कर सकते है।
  • सभी contacts Number को अलग देख सकते है और सभी groups को अलग देख सकते है।
  • किसी के whatsapp status को देखने के साथ साथ Download भी कर सकते है।
  • अपने whatsapp call history को delete कर सकते है।
  • आप अपने व्हाट्सएप theme को change कर सकते है। अपने chat को पूरी तरह Customize कर सकते है।
  • जैसे - font style, colour, massage box shape, Blue ticks, और भी बहुत कुछ चेंजिंग कर सकते है।

FM whatsapp Update कैसे करे।

अगर आप FM whatsapp चलाते है तो आपको हमेशा FM Whatsapp को Update करते रहना चाहिए ताकि आगे आने वाले सभी फीचर का आप उपयोग कर सके और आनंद ले सके। अपने FM Whatsapp App Update करके FM Whatsapp Latest version Update चाहते है तो निम्न स्टेप को फॉलो करे 

Step 1. अपने FM whatsapp को Update करने के लिए app को open करे ।
Step 2. अब थ्री डॉट पर क्लिक करे।
Step 3. अब FM Mods पर क्लिक करे।
Step 4. अब आपको नीचे Update पर क्लिक करे।
Step 5. अब आप Check For Update पर क्लिक करे।
अब आपक FM Whatsapp Latest version Update हो जायेगा।

इस पोस्ट में आपको FM Whatsapp से जुड़ी सभी जानकारी को देने की कोशिश की है जैसे - FM Whatsapp क्या है, FM Whatsapp Download कैसे करे, FM Whatsapp के फीचर, FM Whatsapp Update कैसे करे आदि। अगर कोई जानकारी हमसे छूट गई हो तो आप comment में जरूर लिखे ताकि मैं अगली बार आपके सवालों के जवाब दे सके।
आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।

Tag:  fm whatsapp download kaise kare,fm whatsapp kaise update kare,fm whatsapp download kare 2022, FM whatsapp v9.21 download, fm whatsapp,fm whatsapp latest version download,fm whatsapp download apk,fm whatsapp download new version,fm whatsapp download kaise kare,fm whatsapp v8 25 download,fm whatsapp 2020,fm whatsapp 2021,fm whatsapp download 2021,fm whatsapp latest version 2020 update,fm whatsapp old version,fm whatsapp latest version 2021,fm whatsapp new version 2021,fm whatsapp application,fm whatsapp apk download latest version,fm whatsapp updates,fm whatsapp 2020 download,fm whatsapp update 2021,fm whatsapp old version 2019,fm whatsapp download.com,