आज internet का जमाना है । 90% लोग mobile और internet का उपयोग करते है जिससे हमारे जीवन की गतिविधियां काफी आसान और अन्नंदमय हो गया है। आज इंटरनेट ने हमारे जिंदगी में मानो क्रांति ला दिया है । हमारे जीवन के छोटा से छोटा और बड़ा से बड़ा कोई भी काम को इंटरनेट के मध्यम से करते है। 

Mobile recharge, Online shoping, Bill payment, train ticket booking, hall ticket booking, taxi booking आदि अनेकों कामों को हम ऑनलाइन करते है बिना किसी परेशानी के। इंटरनेट के प्रति लोगो के इतना आकर्षित होने से  एक छोटा से छोटा बिसेनेस भी online होने लगा है जिसे लोग digital marketing को अपना रहे है।

ब्लॉग मीनिंग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है 


डिजिटल मार्केटिंग क्या है 


डिजिटल मार्केटिंग क्या है (what is digital marketing in hindi)

आज के जमाने में सभी लोगो को जानना जरूरी हो गया है की डिजिटल मार्केटिंग क्या है (what is digital marketing) । दोस्तो आपने किसी भी प्रॉडक्ट को इंटरनेट के मध्यम से किसी को बेचना ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है। अब सब लोग अपने प्रोडक्ट को डिजिटल मार्केटिंग के मध्यम से बेच रहे है जिससे बड़ी आसानी से किसी भी समान को बेच सकते है वो भी सबसे कम इन्वेसमेंट में।

दोस्तो डिजिटल मार्केटिंग से अपने किसी भी प्रॉडक्ट को बेचने के लिए किसी कस्टमर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि हम अपने प्रोडक्ट को अपने मन चाहे लोगो को ऑनलाइन बेचते है इसे Internet marketing  भी कहा जाता है। किसी भी समान को ऑनलाइन बेचने से खर्च और समय बहुत ही काम लगता है जिसे आज बिजनस करने में काफी आसान हो जाता है।

डिजिटल मार्केटिंग में उत्पादक अपने कस्टमर आसानी से पहुंच तो जाता  ही है साथ ही अपने ग्राहक की एक्टिविटी पर भी नजर रख सकता है। ग्राहक क्या चाहता है, आपके प्रति ग्राहक की क्या प्रतिक्रिया है। ये सब जान सकते है, ऐसा डिजिटल मार्केटिंग से संभव हो जाता है।

आसान भाषा में डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तरीके से अपने ग्राहक तक पहुंचने और अपने प्रोडक्ट को बेचना ही डिजिटल मार्केटिंग है।

adhar card online download कैसे करे - Full Process in hindi

डिजिटल मार्केटिंग क्यों है जरूरी

दोस्तो आप जानते है ही की दुनिया के हर काम को डिजिटल तरीके से करने को कोशिश की जा रही है ताकि समय और पैसा दिनो बचे और साथ ही साथ अपने काम को ज्यादा मात्रा मे कर सके ।

डिजिटल मार्केटिंग अब ज्यादा जरूरी होने लगा है क्योंकि दिन प्रति दिन लोगो के पास समय का अभाव बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग करना अति जरूरी हो जाता है।

उदाहरण के लिए अगर आप किसी को मिलने के लिए कहते है तो आपको जवाब मिलता है हमारे पास टाइम नही है और वह इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है, उससे आप ऑनलाइन बात कर सकते है जिसे उसे कोई प्राब्लम नही होगा । इसी को देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग अपनी जगह बढ़ता जा रहा है

लोग अपने जरूरत के सभी समान चाहे वो छोटा हो या बड़ा लोग ऑनलाइन अपने मन पसन्द प्रॉडक्ट को घर बैठे ही प्राप्त कर रहे है। ऐसे में न तो कोई समय लागत है न ही कोई ठगी का शिकार होता है लेकिन आप मार्केट करने जाते है तो आप सारा दिन उसी में गुजर जायेगा और शायद आप अपना सभी समान ले पाएंगे या नहीं भी। इसे digital marketing की खास जरूरत पड़ जाती है।

मान लीजिए कि आप व्यापारी है और आप अपने किसी उत्पाद को 10 लोगो को बेचना तो आप 10 लोगो को 10 बार अपने उत्पाद के खूबियों को बताएंगे लेकिन अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का सहायता लेते है और आपने इस उत्पाद के बारे में इंटरनेट पर लिख देते है तो उसी के मध्यम से हजारों लोगो को समझा सकते है और बिना अधिक मेहनत के उस उत्पाद को बेच भी सकतें है। तो आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग अति आवश्यक हो गया है।

Shuru se english sikhe - इंग्लिश बोलना कैसे सीखे | learn english in hindi

डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते है

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार ( Types of Digital Marketing )

सबसे पहले तो ये जान ले की डिजिटल मार्केटिंग सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन मतलब इंटरनेट के मध्यम से ही किया जा सकता है। इंटरनेट पर अलग अलग वेबसाइट और app के द्वारा internet marketing मतलब डिजिटल मार्केटिंग किया जाता हैं। इंटरनेट मार्केटिंग के 12 प्रकार की नीचे बताया गया है।

1. ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing) - डिजिटल मार्केटिंग में ईमेल मार्केटिंग का भी अहम भूमिका कई कोई भी उत्पादक अपने उत्पाद को समय समय पर अपने नए उत्पाद और नए ऑफर्स को ईमेल के द्वार अपने ग्राहकों तक पहुंचाता है। ईमेल का उपयोग कर अपने उत्पाद को बेचना ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है।

2. सोशल मीडिया मार्केटिंग ( Social media marketing) - सोशल मीडिया मार्केटिंग उसकी कहते है जब उत्पादक अपने उत्पाद को किसी सोशल मीडिया के मध्यम से अपने ग्राहकों तक पहुंचाता है और उसे बेचता है। Facebook, WhatsApp, instagram, Twitter, Pinterest, Wikipedia आदि के मध्यम से होता है। अपने social media accounts पर अपना पोस्ट डालकर या इसपर आने वाले विज्ञापन के मदद से अपने उत्पाद की हजारों और लाखो लोगो तक पहुंचाते है। इस सभी कमी को social media marketing कहते है।

3. कंटेंट मार्केटिंग ( contant marketing) - जब एक ब्लॉग वेबसाइट पर किसी प्रोडक्ट के बारे आर्टिकल या कंटेंट लिखते है उस आर्टिकल के मध्यम से बताते है तो इसी को contant marketing कहते हैं। जो की आज के समय इस पर बहुत जोर दिया जा रहा है।

ब्लॉग मीनिंग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है

4. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing ) - जब अपने ब्लॉग वेबसाइट पर किसी दूसरे के प्रॉडक्ट का लिंक लगाते है और उस लिंक पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस प्रोडक्ट का एक निश्चित commision मिलता है, इसको Affiliate marketing कहते है । Affiliate marketing लग भाग सभी कामों में होने लगा है जिसे काफी मात्रा में प्रोडक्ट को बेच दिया जाता है और बेचने वाले को अच्छी कमाई हो जाता है।

5. Search Engine optimization या Seo - यह एक ऐसा तरीका है जिससे बिना पैसा खर्च किए की अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है seo में वेबसाइट को search Engine में एक position पर जगह मिलता हुआ जिससे मार्केटिंग में बढ़ोतरी होती है। इसके लिए सही keyword पर वेबसाइट पर ब्लॉग लिखना अजरूरी है 

6. Youtube Marketing - दोस्तो social media का एक बड़ा हिस्सा यूट्यूब भी है जहा पर लाखो करोड़ों लोग आते है और अपने उत्पाद को सर्च करते है जहां आप अपनी contant को video के रूप में बना कर प्रत्यक्ष रूप से लोगो को पास पहुंचा सकते है और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है। Youtube Marketing भी डिजिटल मार्केटिंग का एक प्रकार है।

7. पे पर click advertising ( PPC Marketing) - यहां पर आपको अपने उत्पाद को लोगो को दिखाने के लिए पैसे पे करने पड़ते है इसे PPC Marketing कहते है। इसमें आपके उत्पाद को इंटरनेट पर दिखाए जाते है और उसपर जब भी कोई क्लिक करता है तो आपको pay करना होता है । इसका उपयोग करके भी अपने उत्पाद की मार्केटिंग कर सकते है और ये भी digital marketing का एक हिस्सा है।

8. Apps Marketing - Apps marketing भी digital marketing का अहम हिस्सा है। जहा पर कंपनिया अधिक संख्या में app launch कर के उसपर विज्ञापन लगा कर काफी ज्यादा पैसा छाप लेती है। अब तो आप बनना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि app बनाने के लिए coding भी जरूरी नहीं है। कई सारी वेबसाइट है जहा बिना कोडिंग के app बना सकते है

 Social cash club network kya hai. Paise kaise kamaye

डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करे (how to start digital marketing)

दोस्तो डिजिटल मार्केटिंग से या तो अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते है या आप पैसे कमा सकते हैDigital marketing शुरू करने के लिए आपको किसी भी platform का digital marketing का का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है नही तो आपको भरी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। Digital marketing करने के लिए किसी भी platform (जहां पर आप मार्केटिंग करना चाहते है) वहा सिर्फ अपना account बनना होता है और अपना profile create करना होता है। अब आप वहा पर content डालने के साथ marketing भी कर सकते है।


Digital Marketing Course

डिजिटल मार्केटिंग में क्या करना होता है।

डिजिटल मार्केटिंग में आपको स्मार्ट वर्क करना होता है। ऐसा नहीं है की आप बिना मेहनत के डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है। डिजिटल मार्केटिंग में आपको Time देना होता है और साथ ही मेहनत भी करना होता है । डिजिटल मार्केटिंग में आपको contant Create करना होता है और जिस platform पर आप डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते है वहा पर publish करना होता है । उसके साथ ही आप affiliate link लगा कर पैसे कमा सकते है।

 Bihar Ration Card Online apply 2022 in Hindi

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

कोई भी डिजिटल मार्केटिंग पैसे कमाने के लिए ही किए जाते है चाहे वो प्रत्यक्ष रूप में हो या अप्रत्यक्ष रूप में। Digital marketing से पैसे कमाने के लिए आप bloging start कर सकते है या यूट्यूब चैनल बना सकते है या amazon पर affiliate account बना कर अपना affiliate link शेयर करके भी पैसे कमा सकते है। डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है देर है तो सिर्फ उसको जानने की और सीखने की जरूरत है। अगर आप किसी भी marketing को अच्छे से सिख लेते है तो आप बड़े ही आसानी से डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे।

Digital marketing के फायदे तो अनेक है जो की काफी महत्वपूर्ण है। Digital marketing से बहुत से काम आसान हो गए है जैसे - पढ़ाई, शॉपिंग, बिल पेमेंट, ticket booking, आदि । लगभग सभी ऑफलाइन मार्केट डिजिटल मार्केटिंग में बदल गया है। आप लाखो का कारोबार करते है लेकिन अपने जेब में हजार रुपए तक नहीं होता है क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट कर दिया जाता है ।

आप घर बैठे अपना ग्राहक ढूंढ सकते है और वो भी Target ग्राहक। आप जिस भी प्रॉडक्ट को बेचना चाहते है और कोई ग्राहक वाही प्रोडक्ट खरीदना चाहता है। ऐसे में खर्च बचाता है। डिजिटल मार्केटिंग के बहुत सारे फायदे है जिसका बखान करना आसान नहीं है।

ब्लॉग मीनिंग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है 

डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर

डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर बनाना आसान तो नही है लेकिन ज्यादा कठिन भी नही है क्योंकि कहा जाता है कोई भी काम असंभव नहीं होता, करने से असंभव काम भी संभव हो जाता है। डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर बनाने में time लगता है, मेहनत करना होता है, थोड़े बहुत पैसे भी खर्च करने पड़ते है लेकिन अगर आप एक बार डिजिटल मार्केटिंग करने में सफल हो जाते है तो फिर आपकी लाइफ सेटल हो जायगी। आप बहुत ज्यादा पैसा कमाने लगेंगे।

में तो कहूंगा डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर बनाने के लिए आप अभी शुरू कर दीजिए । 


 डिजिटल मार्केटिंग सैलरी

डिजिटल मार्केटिंग के सैलरी के बारे हर कोई जानना चाहता है जो की डिजिटल मार्केटिंग करना चाहता है की आखिर हम डिजिटल मार्केटिंग करेंगे तो हमे सैलरी कितना मिलेगा।

दोस्तो मैं आपको बता दू की डिजिटल मार्केटिंग में fix sallary नही होता है। डिजिटल मार्केटिंग में आप जितना मेहनत करेंगे उतना पैसा कमा सकते है । बस जरूरत है सही समय पर, सही दिशा में, सही तरीके से काम करने की।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

डिजिटल मार्केटिंग को सीखने के लिए बहुत सारे कोर्स है जो की बहुत फ्री है और बहुत से कोर्स paid हैं जिससे आप आसानी से डिजिटल मार्केटिंग करना सीख सकते है।

Digital marketing course आपको toutube या फिर किसी वेबसाइट पर मिल जायेगा जिसे आप ज्वाइन कर सकते है। जिनके पास डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स उपलब्ध है वो भी डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को बेंच रहे है।

Big Cash App क्या है ,  Big Cash App से पैसे कैसे कमाए l 

अंतिम शब्द

दोस्तों ये पोस्ट था डिजिटल मार्केटिंग क्या है और डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते है ( whats is digital marketing ) के बारे में जिसमे आपने सीखा की डिजिटल मार्केटिंग क्या है, डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है, डिजिटल मार्केटिंग के फायदे क्या है, डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते है, डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाते है, डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर, डिजिटल मार्केटिंग में करियर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स, आदि। अगर ये जानकारी आपको अच्छा लगा है तो इसे आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और साथ ही नीचे दिख रहे लाल घंटी को दबाकर नोटिफिकेशन को ऑन कर ले ताकि हमारी सभी पोस्ट की जानकारी आपको मिलते रहे क्योंकि यहां पर हम हमेशा नई नई जानकारी लेकर आते रहते है।

हमारी सभी पोस्ट को अपने मोबाइल पर पाने के लिए join करे।

Telegram👉 click here

Facebook👉 click here

Pinterest👉 click here