दोस्तो जब भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचते है तो bloging का नाम जरूर आता है लेकिन आप सोचने लगते है आखिर ब्लॉगिंग है क्या, ब्लॉगिंग कैसे करते है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे मिले है। 

दोस्तो आज की दुनिया इंटरनेट से जुड़ गया है और सब लोग जो थोड़ा बहुत जानते है की ऑनलाइन भी पैसा कमा सकते है वो लोग हमेशा ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में लगातार गूगल या YouTube पर खोजते रहते है।

ब्लॉगिंग भी ऑनलाइन पैसा कमाने का अच्छा स्रोत है। कुछ लोगो को तो थोड़ा बहुत मालूम होता है लेकिन बहुत से लोगो को मालूम नही है की आखिर bloging meaning क्या हैं? या 

अगर आप जानते है की bloging meaning क्या होता है तो आपको भी ये पोस्ट को पूरा पढ़ने चाहिए क्योंकि यहाँ bloging meaning से releted बहुत सारी जानकारी मिलने वाली है।जो आपको ब्लॉगिंग करने में मदद करेगी।

how to make money from bloging

लेकिन जो लोग कुछ भी नही जानते है की bloging meaning क्या है, bloging क्या होता है, blogeer क्या होता है, bloging कैसे करते है, bloging से पैसे कैसे कमाते है। 

Bloging के बारे में जानना आपको इसलिए जरूरी है क्योंकि आप online पैसा कमाना चाहते है और क्योंकि ब्लॉगिंग एक ऐसा मध्यम है जहा पर काम करके आप महीना के हजारों और लाखो कमा सकते है अपने मेहनत और टाइम के अनुसार।

तो बने रहिए हमारे इस पोस्ट के साथ और इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको निम्न बाते जानेंगे।

Bloging meaning क्या है? Bloging क्या होता है? Bloging कौन कौन कर सकता है? Bloging कैसे करते है? Bloging से पैसे कमाते है? Bloging से पैसे कितने कमा सकते है? Bloging में पैसा कमाने में कितना टाइम लागत है? Bloging से कितने प्रकार से पैसे कमा सकते है? Blog कैसे बनाए?

Social cash club network kya hai. Paise kaise kamaye

Bloging meaning क्या होता है?

Bloging meaning का मतलब अपने अंदर के विचारो, भावनाओं, ज्ञान, और किसी भी प्रकार के जानकारी को इंटरनेट पर अपने ब्लॉग के मध्य से शेयर करना ही blog meaning का मतलब होता है। ब्लॉग में आप जो चाहे लिख सकते है इसमें किसी प्रकार का कोई सीमा नहीं है।

Bloging meaning का मतलब ये भी मान सकते है की ब्लॉगिंग आपका खुद का ऑनलाइन बिजनस है जिसे आप अपनी मर्जी से चला सकते है ।

आप कैसे जानेंगे की कौन सी साइट ब्लॉगिंग साइट है जैसे superhindiblog.com एक ब्लॉगिंग साइट ही है। इस साइट को ओपन करके आप कुछ न कुछ समझ ही जायेंगे की ब्लॉगिंग कैसे करते है और क्या करना पड़ता है।

ब्लॉगिंग का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना ही होता है । ऐसा कोई भी नही है जो खुद का ब्लॉग बनाया हो और वो पैसा कमाना न चाहता हो। क्योंकि कोई भी व्यक्ति क्यों अपना कीमती टाइम बर्बाद करे और मेहनत करे। आप एक बात जान ले ब्लागिंग करना आसान है लेकिन ब्लॉगिंग में सफल होना आसान नहीं है।

अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी बातों का जानना बहुत ही आवश्यक है जो निम्न प्रकार है।

Bloging - कोई व्यक्ति अपना एक ब्लॉग बनाकर चाहे वो फ्री हो paid, समय समय पर आर्टिकल लिखकर पोस्ट करता है इस काम को ब्लॉगिंग कहते है को आपको अक्सर सुनने को मिलता है की ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करते है।

Blogger - जो व्यक्ति अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखता है और उस ब्लॉग वेबसाइट को कंट्रोल करता है, उस व्यक्ति को blogger कहते हैं। जैसे की youtube पर काम करने वाले को youtuber कहते है।

Micro Blog - जब कोई ब्लॉगिंग स्टार्ट करता है और वो किसी एक टॉपिक पर आर्टिकल लिखता है तो इसको micro bloging कहते है।

Event blog - बहुत से लोग ये जानना चाहते है की event bloging क्या है और कैसे करते है तो मैं आपको बता दू की जब कोई अपने ब्लॉग त्योहारों से सबंधित पोस्ट डालता है तो इसको event bloging कहते है।

Blog Post - आपको ये जानना बहुत ही जरूरी है की Blog post क्या है? दरअसल ब्लॉग पर लिखे जाने वाले आर्टिकल को पब्लिश करते है तो इस आर्टिकल को Blog Post कहते है।

Blogger.com - दोस्तो blogger.com एक गूगल का ब्लॉगिंग platform हैं जहा पर आप बिलकुल फ्री में ब्लॉग बनाकर मोबाईल से पैसे कमा सकते है। शुरुआती के लिए bloging करना blogger.com बहुत ही अच्छा है।

Blog Traffic - दोस्तो tarffic का नाम सुनके आप ये न सोचे की रोड ट्रैफिक की बात हो रही है। सड़क पर बहुत सारी गाड़िया आती जाती रहती है ठीक उसी प्रकार आपके बनाए गए blog website पर लोगो का आपके आर्टिकल को पढ़ने आना ही blog Traffic कहलाता है। 

मतलब जब लोग आपके वेबसाइट पर आते है और आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट को पढ़ता है इसे ही ब्लॉग ट्रैफिक कहते है।



Top 5 way how to earn money online without investment in hindi

ब्लॉगिंग कैसे करते है

दोस्तो ब्लॉगिंग में main काम आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग पर पोस्ट करना होता है। लेकिन अगर आप सोचते है की सिर्फ अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखा और कमाई चालू हो गया तो आप समझ ले की ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है। क्योंकि किसी काम को जितना आसान सोचते है उतना आसान नहीं होता ।

अगर आपके ब्लॉग पर लिखे गए आर्टिकल को अधिक संख्या में लोग पढ़ने आयेंगे नही तो ब्लॉगिंग करने का कोई फायदा नही है। अपने ब्लॉग को Google Search Console से conect करना पड़ता है। ताकि हमारा आर्टिकल google के Search List में आए ताकि लोग उस पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर आए इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अपना शुरू हो जायेगा। 

जब आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक लोग आने लगे तो अब आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है

दोस्तो ब्लॉगिंग से लोग हजारी लाखो कमाते है ये सच्चाई है लेकिन ऐसा नहीं है की आप कुछ ही दिन में ब्लॉगिंग से पैसे कमाने लगे। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में टाइम लगता है जो की आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए टाइम देना ही पड़ेगा। और साथ ही साथ मेहनत भी करना होगा । शायद आप जानते ही होंगे की किसी भी फील्ड में सफल होने के लिए मेहनत और टाइम देना ही पड़ता है।

तो चलाइए आपको बताते है की ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कितने तरीके है। आप कितने प्रकार से पैसे कमा सकते है।

adhar card online download कैसे करे - Full Process in hindi

Google AdSense

दोस्तो गूगल से पैसे कमाने का सबसे पहला और सबसे अच्छा स्रोत Google Adsense होता है जो सभी ब्लॉगर google adsense का उपयोग करते है क्योंकि Adsense से अच्छा दूसरा कोई ad network नही है।

अपने ब्लॉग को Google Adsense में approvle कराना होता है जो आसान तो नही नही लेकिन ज्यादा कठिन भी नही है अगर आपका ब्लॉग पूरा का पूरा original है और अपने सभी आर्टिकलखुद से लिखे है तथा कोई copyright सामग्री का यूज नहीं किया है तो आपको 25 से 30 पोस्ट लिखने के बाद आप Google Adsense में approvle के लिए सबमिट कर दे तो आपको कुछ दिनो के बाद approved हो जायेगा। उसके बाद आप adsense के विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर कही भी लगा सकते है ये आपको मर्जी होगी और Bloging से पैसे कमान चालू हो जायेगा।

जितना ज्यादा लोग आपके ब्लॉग वेबसाइट पर आयेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी । अब आप जितना मेहनत अपने ब्लॉग पर करेंगे उतना ही ज्यादा आप adsense से कमा सकते है।


Affiliate marketing 

दोस्तो afiiliate marketing भी ब्लॉग से पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका है। माना जाता है की आप Google Adsense के मुकाबले afiiliate marketing से कई गुना ज्यादा पैसे कमा सकते है इसीलिए बड़े बड़े ब्लॉगर affiliate marketing का एक अलग ब्लॉग बनाकर run करते है और सिर्फ affiliate marketing करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

Affiliate marketing का मतलब किसी समान को एक निश्चित कमीशन पर बेचना होता है। जब भी हम अपने ब्लॉग के मध्यम से amazon, flipcart, अन्य कंपनी के समान को बेचते है तो वो कंपनी एक निश्चित कमीशन देती जिसे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

Shuru se english sikhe - इंग्लिश बोलना कैसे सीखे |

Digital marketing

दोस्तो दुनिया के डिजिटल होने के साथ साथ प्रोडक्ट भी डिजिटल हो गया है। डिजिटल प्रोडक्ट को बेचना ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है। डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग वेबसाइट का होना बहुत ही जरूरी है। जहां पर आप अपना कोर्स लॉन्च करके ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

Digital marketing से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है । अब आप पर निर्भर करता है की आप डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते है और कितना पैसा कमा सकते है।

अगर आप एक सफल ब्लॉगर बन जाते है और ब्लोगिंग से जुड़ी सभी जानकारी को सीख जाते है तो आप अपने नॉलेज को इकट्ठा करके एक कोर्स तैयार कर ले और उसी कोर्स को बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है।

Sopnsor post article

दोस्तो जब आपका ब्लॉग बड़ा हो जायेगा मतलब अधिक से अधिक लोग आपके साइट आने लगेंगे तो बड़ी बड़ी कंपनिया खुद आपको कॉन्टेक्ट करेगी की आप इनके प्रोडक्ट के बारे मे article लिखे और लोगो को उनके प्रोडक्ट के बारे में  बताए।
लेकिन अगर आप हिंदू ब्लॉगर है तो आपको बहुत कम sopnsor post मिलेगा।
अगर आप english में post लिखते है तो आपको बहुत ज्यादा sponsor post मिलेगा जिससे अच्छी खासी कमाई हो सकती है।

आदि कई सारे तरीके है जिससे आप ब्लॉग के मध्यम से अच्छी कमाई कर सकते है।

Big Cash App क्या है ,  Big Cash App से पैसे कैसे कमाए l 

ब्लॉग से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. Blog से कितने पैसे कमा सकते है?
दोस्तो ये कहना मुश्किल है आप ब्लॉग से कितने पैसे कमा सकते है क्यों की ये आप पर निर्भर करता है की आप अपने ब्लॉग पर कितना टाइम दे रहे हैं  और कितना मेहनत कर रहे है। Blogign में आप चाहे तो अपने मेहनत के हिसाब से खुद निर्धारित कर सकते है आप ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते है।

Q. क्या हिंदी ब्लॉग लिख सकते है?

जी हां, बिल्कुल आप हिंदी ब्लॉग लिख सकते है इसके अलावा आपको जिस भाषा का भी knowladge है उस भाषा में लिख सकते है ये आपकी मर्जी है लेकिन आपको एक बात का और ध्यान रखना होगा की आप जिस भाषा में ब्लॉग लिखेंगे उस भाषा को कितने लोग जानते है।

Q. क्या मोबाईल से ब्लॉग बना सकते है।

जी हां, बिल्कुल अगर आपके पास loptop नही है तो आप  एक स्मार्ट फोन मोबाइल से ही ब्लॉग बना सकते है और ब्लॉगिंग कर सकते है।

Q. Blog किस टॉपिक पर बनाए ?

दोस्तो ये आप पर निर्भर करता है की आपके पास किस टॉपिक का knowladge है जिसे आप अच्छी तरह जानते है और उसे अच्छी तरह लिखकर लोगो को समझा सकते है। ध्यान रहे आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहते है उस टॉपिक का Keyword research जरूर करे ताकि पता लग सके हमारे टॉपिक को कितने लोग search कर रहे और कितना लोग पढ़ना चाहते है और कितना कॉम्पडिशन है।

Q.  Blog से कितने दिन में पैसे मिलते है?

दोस्तो ये भी आप पर निर्भर करता है की आप उस ब्लॉग पर कितना जल्दी कितना पोस्ट लिखते है और अपने लोग पर कितना ज्यादा ट्रैफिक लाते है।

Q. ब्लॉग बनाने में कितना पैसा लगता है?

ये भी आप पर निर्भर करता है की आप कितना पैसा खर्च करना चाहते है। अगर आप बिल्कुल भी पैसा खर्च नही करना चाहते तो आप blogger.com पर फ्री में लोग बना सकते है। अगर आप थोड़ा पैसा खर्च करना चाहते है तो आप केवल domain खरीदे कर ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते है। और अगर आप ज्यादा पैसा लगा सकते है तो आप domain और hosting दोनो खरीद के एक अच्छा ब्लॉग बना सकते है।

Sbi net banking online Ragistration कैसे करे ।

Q. Adsense Approval के लिए कितना आर्टिकल लिखना पड़ता है?

दोस्तो इसका कोई Google Adsense के तरफ से कोई लिमिट नही दिया गया है लेकिन blogger एक्सपर्ट का कहां है की आप 25 - 30 आर्टिकल जरूर लिखे।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और आपने सीखा की Blog meaning क्या है, ब्लॉगिंग कैसे करते है,    ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए। इस पोस्ट से आपको ब्लॉगिंग में बहुत मदद मिलेगी। अगर आपको कुछ पूछना है तो आप comment में जरूर लिखे। और ये पोस्ट कैसा लगा जरूर बताएं।

E shram Card Online Ragistration FAQ?

हमारे सभी पोस्ट के जानकारी के लिए हमको social media पर follow करे।

Telegram👉 click here

Facebook👉 click here

Pinterest👉 click here


Tag: micro bloging, how to make money from bloging ,bloging kese kare ,how to do bloging ,guest bloging, bloging platform,bloging tips, best bloging platform, bloging tools,what is bloging, bloging sites, blog hindi meaning, blog meaning in hindi, blogger meaning in hindi, blog in hindi, blog hindi, blog kaise banaye, blog se paise kaise kamaye, blog kya hota hai, blog kaise likhe, blog for students