नमस्कार दोस्तो

स्वागत है आपका superhindiblog.com


दोस्तो दुनिया डिजिटल होता जा रहा है। सब लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोजते रहते है। बहुत लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर में बहुत पैसे गवा देते है।
लेकिन आप सही दिशा में मेहनत करेंगे तो आप जरूर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

अगर आप भी Google पर serach कर रहे की
ब्लॉग कैसे बनाए,
bloging से पैसे कैसे कमाएं,
ब्लॉग से से कितना पैसा मिलता है,
google से पैसे कैसे कमाएं,
website से पैसे कैसे कमाएं,
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए,
Website से पैसे कैसे कमाते है,


और आप भी सच में जानना चाहते है की ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं तो आप सही जगह आए है। इस पोस्ट में आपको ब्लॉग से संबंधी सारी जानकारी और सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए है, तो इसे आप ध्यान से पढ़े।

अगर आप ये समझते है की ब्लॉगिंग से पैसे कमाना बहुत ही आसान है तो आप गलत सोच रहे है। हां, ये बात सच है की कोई भी ब्लॉगिंग कर सकता है। एक बात और बता दू की ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास कोई डिग्री या qualification होना जरूरी नहीं है। बस आपके पास बेसिक नॉलेज होना चाहिए और स्मार्ट फोन या कंप्यूटर चलाना आना चाहिए ।

और साथ ही साथ धैर्य रखने की छमता होनी चाहिए इतनी नॉलेज होनी चाहिए की आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सही तरीका से बना सके और साथ ही साथ अपने ब्लॉग पर traffic ला सके , क्योंकि वेबसाइट या ब्लॉग बनाना कोई भरी बात नही, अपने ब्लॉग पर traffic लाना बहुत बड़ी बात है ।
अगर आप नही जानते है और आप सोच रहे है की ट्रैफिक क्या है तो आपको बता दे की जब कोई लोग आपके ब्लॉग पर आते है और आपके ब्लॉग को पढ़ते है हैं तो उन लोगो को traffic कहते है ।

Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

आप इस पोस्ट में जानेंगे -
1. ब्लॉगिंग क्या है? ( What is blogging )
2. Blogging से पैसे कैसे कमाएं ( How to Make money from Blogging )
3. Website से पैसे कैसे कमाएं?
4. मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए?
5. Blogging से कितना पैसा मिलता है?
6. ब्लॉगिंग से पैसा कैसे मिलता है?
7. ब्लॉग बनाने में कितना पैसा लगता है?
8. क्या ब्लॉगिंग फ्री में कर सकते है?
9. ब्लॉगिंग करने से क्या फायदा है?
10. ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाए? Blogger या wordpress
11. Google AdSense क्या है? ( What is Google AdSense )
12. Back link क्या है? ( What is Back link)
13. Back link का क्या महत्व है

Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

1. Blog क्या है? (What is blog)

जब हम अपने अंदर के ज्ञान, विज्ञान, विचार,किसी प्रकार के जानकारी को नियमित रूप से अपने website पर लिखते है तो इसे ही ब्लॉगिंग कहते है।
ब्लॉग के माध्यम से आप अपने विचारो और सलाहो को अपने मुताबिक स्वतंत्र रूप से लिख सकते है।
आप अपना ब्लॉग किसी भी टॉपिक पर लिख सकते है और अपने अंदर की जानकारी को लोगो को बता सकते है।

अगर आप एक डॉक्टर है तो स्वस्थ (health) पर अपना ब्लॉग बना सकते है, अगर आप एक ब्यूटीशियन है आप अपने ब्लॉग में beauty ke अलग अलग टिप्स शेयर कर सकते है, अगर आप अच्छा खाना बनाना जानते है तो आप अपनी ब्लॉग कुकिंग पर बनकर अलग अलग रेसिपी की जानकारी शेयर कर सकते है।
कहने का मतलब ये है की आपको जिस टॉपिक पर या जिस किसी भी चीज के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप अपनी ब्लॉग उसी टॉपिक पर बना कर अपनी जानकारी लोगो के साथ शेयर करके इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

एक तरफ आप ब्लॉग बनाकर अपनी नॉलेज, ज्ञान विज्ञान, विचारो को लोगो के साथ शेयर कर सकते है तो वही दूसरी ओर ब्लॉग बना कर घर बैठे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है ।
इसके लिए आपकी उम्र मायने नहीं राखती । ब्लॉगिंग का काम कोई भी किसी भी उम्र में कर सकते है।
कोई कोई तो 50 के उम्र में blogging स्टार्ट किया और अब अच्छी खासी कमाई कर रहे है।


Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

2. ब्लॉगिंग क्या है? (What is Blogging)

अगर ब्लॉग को समझ गए है तो आपको ब्लॉगिंग को समझने में दिक्कत नही होगी। सरल भाषा में लहू तो ब्लॉग वेबसाइट पे नियमित रूप से पोस्ट डालना, अपने साइट पर traffic लाना और पूरी तरह से देख भाल करना ही ब्लॉगिंग कहते है।
ब्लॉगिंग का दो मकसद होता है
1. अपने ब्लॉग के माध्यम से अपने विचार, और अपने अनुभवों को निशुल्क लोगो के साथ शेयर करना ।
2. और इसके साथ साथ ब्लॉगिंग से पैसे कमाना।

Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

3. ब्लॉगर क्या है? (What is blogger)

Blog और ब्लॉगिंग को जानने के बाद अब हम जानेंगे की ब्लॉगर क्या है और ब्लॉगर क्या होता है।
ब्लॉगर उसको कहते है जो ब्लॉग या वेबसाइट पर ब्लॉगिंग करते है। मतलब जो व्यक्ति अपने वेबसाइट पर लगातार पोस्ट लिखता है और वेबसाइट की पूरी ध्यान रखता है उस व्यक्ति को ब्लॉगर कहेंगे ।
जैसे मैं इस साइट पर ब्लॉगिंग करता हु, आपके लिए पोस्ट डालता हु , अलग अलग प्रकार के जानकारी देता हु तो मैं भी एक ब्लॉगर हूं।

4. Blogging करने के फायदे

ब्लॉगिंग के बहुत सारे फायदे है जो आपको बताने में बहुत टाइम लग जायेगा लेकिन आपको कुछ फायदे बता देता हु जो की आपके लिए जानना जरूरी है।
1. ब्लॉगिंग को आप अपने घर बैठे कर सकते है, ये ब्लॉगिंग का सबसे बड़ा फायदा है और इसके लिए कही जाने की जरूरत नहीं है।
2. ब्लॉगिंग को आप अपने स्मार्ट फोन मोबाइल या कंप्यूटर दोनो से कर सकते है।
3. ब्लॉगिंग करने में ज्यादा पैसे नही लगते है और आगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप फ्री में भी कर सकते है।
4. अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आपके ऊपर किसी का दबाव नहीं रहता है जबकि जॉब ऐसा नहीं है। जॉब में हमेशा बॉस का बात मानना पड़ेगा और हमेशा एक गलती पर डांट खानी पड़ेगी। कभी कभी जॉब जाने का भी खतरा रहता है।
5. ब्लॉगिंग करके आप जितना चाहो पैसा कमा सकते है। कई लोग लाखो की महीना कमा रहे है।लेकिन इतना पैसा कमाना आसान बात नहीं है लेकिन ये बात है की आप जितना मेहनत करेंगे उतना ही पैसा कमाएंगे।
6.  ब्लॉगिंग में कोई रिस्क नहीं है।आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये आपक अपना काम बन जाता है।
7. एक खास बात और है की ब्लॉगिंग को छोड़ देने पर भी पैसा आता है जबकि जॉब में ऐसा नहीं है।

Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

5. ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर क्या है?

कई लोग गूगल में सर्च में करते है की वेबसाइट और ब्लॉग में अंतर क्या है?
आपको बता दे की ब्लॉग और वेबसाइट लगभग एक ही है।
सभी ब्लॉग एक website है लेकिन सभी वेबसाइट एक ब्लॉग नही हो सकता है।
जो ब्लॉग वेबसाइट होता है उस पर लगातार नए नए पोस्ट डालनी पड़ती है। मानकर चले तो इस पर लाइफ टाइम पोस्ट डालनी पड़ेगी लेकिन website में ऐसा नहीं है ।
अगर एक बार वेबसाइट बना दिया जाए तो उस पर रोजाना पोस्ट लिखने की जरूरत नहीं है।

Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

6. ब्लॉग से पैसे कैसे मिलते है?

बहुत से लोग जनन चाहते है की ब्लॉग और वेबसाइट से पैसे कैसे मिलते है। तो इसका जवाब बहुत ही आसान है ।
क्योंकि ब्लॉगिंग से पैसे कमाना बहुत ही आसान है
एक adsense अकाउंट बनाना होगा और इसमें अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी होगी और उस ब्लॉग या वेबसाइट को adsense से जोड़ना होगा और जिस ही आपका $100 की कमाई हो जायेगी adsense आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में transfer देगी ।
अब आपको पता चल गया होगा की ब्लॉगिंग से पैसे कैसे मिलते है (blogging se paisa kaise milate hai)

इसे भी पढ़े

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं (how to earn money from Blogging)

Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

Step 1 - अपना ब्लॉग किस platform पर बनाए ?

ब्लॉगिंग स्टार्ट करने से पहले ये तय करना जरूरी है आप अपना ब्लॉग किस platform पर बनाना चाहते है blogger पर या wordpress पर। एसे तो कई सारे प्लेटफार्म ही लकी ज्यातर लोग दो ही प्लेटफार्म पर बनाने है - blogger and wordpress
अगर आपके पास इसकी जानकारी नहीं है तो आप कहेंगे की  किस प्लेटफार्म पर बनाना अच्छा रहेगा?
अगर आपके समझ नही आ रहा तो चलिए हम आपको बताए है की आप अपना ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाएंगे

Blogger - ब्लॉगर एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जो की फ्री है। यहां पर अपनी ब्लॉग को फ्री में बना सकते है। अब आप कहेंगे की फ्री में है तो हम बाद दिक्कत हो सकती है तो आपको बता दे की ब्लॉगर पर आपको कोई दिक्कत नही होगी क्योंकि ये गूगल का प्रोडक्ट है और हम Google से ही पैसे कमाने है।
लेकिन एक बात जरूर है की ब्लॉगर में आप अपनी मर्जी से अपने साइट हो कस्टमाइज नही कर सकते है।

Wordpress - wordpress भी एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए। ये उनके लिए है जो शुरू शुरू में पैसे लगाना चाहते है।इसमें अपने मुताबिक सबकुछ अच्छे से कस्टमाइज कर सकते है । और इसको मेंटेन रखने एम ज्यादा परेशानी नहीं होती है ।

अब आप समझ गए होंगे की अपनी वेबसाइट ब्लॉगर पर बनाना चाहिए या wordpress पर।
मेरी मानो तो आप शुरू शुरू में ब्लॉगर पर ही स्टार्ट करो क्योंकि ब्लॉगर बिलकुल फ्री है और अगर आप अपने ब्लॉग को success नाही बना पा रहे है और आप बाद में ब्लॉगिंग छोड़ भी देंगे तो आपको कोई नुकसान नहीं होगा।

Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

Step 2 - अपने ब्लॉगिंग के लिए एक टॉपिक चुने ( best niche for blog and blogging )

अब अपने ब्लॉग के लिए एक टॉपिक चुनना बहुत ही जरुरी है । ब्लॉगिंग में success होने के लिए टॉपिक ही पहला कदम है। अक्सर लोग टॉपिक चुनने में  गलती कर देते है । किसी भी टॉपिक पर ब्लॉगिंग करना शुरू कर देते है जिससे बाद में भरी नुकसान होता है और आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है।
कोई कोई लोग सोचने लगते है की किस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करे जिससे हमें सफलता मिले।
ब्लॉग का टॉपिक ऐसा चुने जिसके बारे में आपको जानकारी हो, जिसके बारे में अच्छी से बिश्लेसन कर सके, जिसे लिखने और बताने में आपको आनंद आए और पोस्ट लिखते समय कोई परेशानी न हो।

Step 3 - अपने साइट का नाम और डोमेन नेम चुने

दोस्तो जैसे आपके घर का एक एड्रेस होता हुआ उसी तरह आपके ब्लॉग का भी एड्रेस होता है । जैसे घर के एड्रेस से कोई भी व्यक्ति आपके घर तक पांच जाता है ठीक उसी प्रकार आपके ब्लॉग के एड्रेस से आपके ब्लॉग तक पहुंच जाएगा। जैसे superhindiblog.com ये आपके ब्लॉग का एड्रेस हो गया।

वैसे तो डोमेन नेम फ्री और paid dono मिलता है।
लेकिन आपको बता दू की अगर आपको अपना अलग डोमेन नेम लेना चाहते है तो फ्री डोमेन फ्री डोमेन नही लेना ।फ्री डोमेन लेने से कोई फायदा नही है क्योंकि उस डोमेन नेम पर एडसेंस का अप्रूवल नही मिलेगा जिससे आप अर्निंग भी नही कर सकते है। इससे अच्छा है की आप ब्लॉगर का blogspot.com वाला ही उपयोग करे जो की बिलकुल फ्री है और आपको कोई दिक्कत नही होम वाला है।

Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

Step 4 - Hosting खरीदे

अगर आप अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर बनाना चाहते है तो आपको hosting लेना जरूरी ही नहीं मजबूरी भी होगी। क्योंकि वर्डप्रेस पर बिना होस्टिंग के साइट नही बना सकते है। आपको बता दे की होस्टिंग में आपके साइट का सारा data आपके होस्टिंग में sotre होता रहता है।
अगर आप होस्टिंग लेना नही चाहते है तो आपको ब्लॉगर पर काम करना पड़ेगा जहां पर आपको hosting free रहता है ।
अगर आप होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आप godady से ही खरीदे।

Step 5 - अपने ब्लॉग के लिए एक theam चुने।

थीम हमारे साइट का डिजाइनर होता है जिस आप थीम लगाएंगे वैसे ही हमारी साइट दिखेगी।
ब्लॉग को खूबसूरत और तेज बनाने के लिए थीम का बहुत बड़ा योगदान रहता है ।
ऐसा थीम लगाए जिससे ब्लॉग फास्ट खुले, ज्यादा खूबसूरत लगे, main page पर ज्यादा कचड़ा न दिखे, ऐसा थीम जिसको मोबाइल और डेस्कटॉप में बिना किसी परेशानी के चले, ऐसा थीम जिसमे एडसेंस का अप्रूवल लेने में कोई दिक्कत न हो।
अपने ब्लॉग में थीम लगाने से पहले इन बातो का ध्यान जरूर रखें।

Step 6 - अपने ब्लॉग में जरूरी पेज बनाए।

आपके साइट 4 पेज को बिना बहुत जरूरी है, इसके बिना आप एडसेंस का अप्रूवल नही ले सकते है।

About us - इसमें अपने और अपने ब्लॉग के बारे में संक्षिप्त विवरण दे।

Contact us - इसमें आप आप संपर्क डिटेल्स de ताकि कोई आपसे संपर्क कर सके।

Privacy policy - इसमें आपके ब्लॉग के प्राइवेसी पॉलिसी से बारे में बताए।

Disclaimer - इसमें आप अपने ब्लॉग का disclaimer डिटेल्स दे।

Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

Step 7 - अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखे।

अब आप अपने ब्लॉग की सारी तैयारी कर लिया है तो अब आप पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है है। आप अपने टॉपिक के अनुसार अपने ब्लॉग पर एक अच्छा सा पोस्ट लिखे ।
ध्यान रहे शुरू शुरू में काम से कम 1000 वर्ड का पोस्ट लिखे ताकि seo के लिए आसानी हो।
पोस्ट लिखते समय ध्यान दे की आप किसी दूसरे साइट से कॉपी करके अपने पोस्ट में पेस्ट न करे। और सरल और आसान भाषा में लिखे ताकि कोई भी पढ़कर समझ सके।

Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

Step 8 - अपने ब्लॉग का SEO करे

अगर आप नही जानते है की Seo क्या होता है तो मैं आपको बता देता हु की SEO का full form - Search Engine Optimization होता है ।
SEO के मदद से अपनी ब्लॉग को google से search में ला सकते है जिससे की लोग आपके ब्लॉग पर जा कर आपके पोस्ट को पढ़े जिससे की आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़े।
अगर आप कोई चीज google में सर्च करते है तो आपको बहुत सारे ब्लॉग या वेबसाइट मिल जाता है । अक्सर लोग ऊपर से 2-3 लिंक पर ही क्लिक करते है।
अगर उसी प्रकार आपक भी ब्लॉग गूगल के सर्च में 2-3 नंबर पर न आए तो उसका कोई महत्व नहीं है।

इसलिए अपने ब्लॉग का अच्छे से SEO करे, ताकि आपका भी ब्लॉग गूगल के सर्च में आए और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़े। अगर ऐसा नहीं होता है, और आपका ब्लॉग Google के सर्च में टॉप लिस्ट में नही आता है तो आपकी साइट पीछे रह जायेगा और चाह कर भी कुछ नही कर सकते है

Step 9 - अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाए।

अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर trffic का आना बहुत ज्यादा जरूरी है। इसके लिए अपने ब्लॉग पर अच्छा सा पोस्ट लिखे और इसका अच्छे से SEO करे।
अगर आप लागातार मेहनत करते है तो 2 से 3 माह में आपक ब्लॉग रैंक कर जायेगा फिर आपको ट्रैफिक ट्रैफिक होगा।

Step 10 - ब्लॉग के Adsense से जोड़े।

अपने साइट या ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहला रास्ता है AdSense है ।  और अपने ब्लॉग को एडसेंस से जोड़ना पड़ता है, इसके बाद आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते है। अगर आप सोच रहे है की
AdSense क्या हैं?

Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

AdSense एक Google का ही प्रोडक्ट है । तो इसमें शक करने की कोई बात नही है की पैसा मिलेगा की नही, आपको 100% पैसा मिलेगा।

गूगल का बहुत बड़ा नेटवर्क है जिस कारण लोग इन्हें पैसे देते है अपने product को प्रचार करने के लिए। और वही प्रचार आपके ब्लॉग पर दिखाया जायेगा, अगर कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग से उस प्रचार पर क्लिक करता है तो आपको उसका पैसा मिलता है।

आशा करता हु की आप ये सब बाते जान गए होंगे की
bloging से पैसे कैसे कमाएं,
ब्लॉग से से कितना पैसा मिलता है,
google से पैसे कैसे कमाएं,
website से पैसे कैसे कमाएं,
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए,
Website से पैसे कैसे कमाते है



इसे भी पढ़े