Affiliate marketing on Amazon : जब कही online earning money की बात होती है तो एफिलिएट मार्केटिंग का नाम जरूर आता है तो लोगो के मन में सवाल आता है की आखिर ये Affiliate marketing क्या है, Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाते है , Affiliate marketing at Amazon

Affiliate marketing on Amazon

दोस्तो ऑनलाइन का जमाना है सभी काम ऑनलाइन हो रहा है छोटा से छोटा और बड़ा से बड़ा समान ऑनलाइन ऑर्डर किया जा रहा है । जैसे - टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोबाइल कपड़ा, आदि लगभग सब कुछ ऑनलाइन बिक रहा है और कोई भी बड़े आसानी से ऑर्डर कर सकता है और वो समान मंगवा भी सकता है। लॉकडाउन के बाद ऑनलाइन शॉपिंग का स्तर बढ़ गया है। किसी भी समान के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया जा रहा है।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के नाम में सबसे ऊपर Amazon का नाम आता है और क्योंकि amazon कई देशों में फैला हुआ है इसलिए सबसे ज्यादा ऑर्डर अमेजन पर होता है। भारत में Amazon और flipcart सबसे ज्यादा फेमस है। और अमेजन का उपयोग कर बहुत से लोग अच्छी खासी कमाई कर लेते है और वो भी अपने घर बैठे, सिर्फ अपने मोबाइल और लैपटॉप से।

आप इस post में जानेंगे की

1. Amazon affiliate marketing क्या है

2. Amazon associate क्या है

3. Amazon Affiliate Link क्या होता है?

4. Amazon affiliate marketing कैसे करते हैं

5. भारत में affiliate marketing कैसे शूरू करे

6. Amazon affiliate commision list 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है और डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते है

Meaning of Affiliate marketing

दोस्तो Affiliate marketing का नाम सुनते ही हमारे मन में ख्याल आता है what is Affiliate marketing एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैAffliate marketing से पैसे कैसे कमाते है Affiliate marketing का मतलब होता ही कमीशन पर किसी सामान या डिजिटल प्रोडक्ट को बेचवाना। मतलब कोई व्यक्ति किसी कंपनी का सामना किसी से बेचता है तो वो कंपनी उस व्यक्ति को कुछ % का हिस्सा दिया जाता है मतलब अगर आप किसी व्यक्ति को Amazon का प्रोडक्ट बेचते है तो amazon आपको कुछ प्रतिशत का कमीशन देता है।

Amazon affiliate marketing क्या है

Affiliate marketing at Amazon

ऊपर आपने पढ़ा Meaning of Affiliate marketing । उसी तरह है Amazon affiliate marketing हैं। Amazon एक बहुत बड़ी शॉपिंग कम्पनी है और यहां पर सभी प्रकार के समान उपलब्ध है चाहे वो कितना ही छोटा और बड़ा क्यों न हो । किसी भी समान का खरीदारी बड़े आम आसानी से घर बैठे कर सकते है अमेजन के मध्यम से । Amazon हमे समान बिकवाने के पैसे देता है। इसके लिए हमे 14% तक का कमीशन देता है। इस तरह के कई साइट है जिसका समान बिकवाने पर हमको कमीशन देता है लेकिन अमेजन एक बहुत बड़ी कंपनी है और अन्य साइट के मुकाबले अमेजन पर ज्यादा लोग आते है और अपने पसंद की चीजे ऑर्डर करता है इसलिए Amazon affiliate marketing करना आसान हो जाता है।

ब्लॉग मीनिंग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है 

अब आप meaning of Affiliate marketing का मतलब समझ गए होंगे, साथ ही ये भी जान गए होंगे की amazon affiliate marketing से पैसे कैसे कमाते है।

और अमेजन हमे पैसे क्यों देता है। इसको आगे पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको affiliate marketing by Amazon से सबंधित सभी जानकारी आपको मिले और आप amazon affiliate marketing करना अच्छे से सिख सके।

Amazon associate क्या है?

आपको कही कही Amazon associate भी देखने को मिलता है तो ऐसे में मन में सवाल आता है की एक तो Amazon affiliate marketing है और दूसरा Amazon associate क्या है। मैं आपको बता दू की Amazon associate भी Amazon affiliate marketing ही है Amazon affiliate marketing को आप Amazon associate भी कह सकते है।

Amazon Affiliate Link क्या होता है?

जब भी Affiliate marketing at Amazon की बात होती है तो आपको Affiliate Link का नाम सुनने को मिलता है। अगर आप affiliate marketing में कदम बढ़ाना चाहते है तो आपको affiliate marketing से जुड़ी सभी जानकारी का होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए आपको ये भी जानना जरूरी है की Affiliate Link क्या होता है? दोस्तो Affiliate Link वो लिंक होता है जिसके माध्यम से कोई आपके प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। मतलब अगर आप किसी को किसी product को सीधे शेयर कर देते है और कोई उस product को ऑर्डर भी करत है तो आपको कमीशन नही मिलेगा क्योंकि amazon को पता ही नही लगेगा की उस product को आपने शेयर किया है और उसे बेंचवाया है। जब ये बात पता नही लगेगा तो आपको कमीशन कैसे देगा।

Big Cash App क्या है ,  Big Cash App से पैसे कैसे कमाए l 

इसलिए किसी भी Affiliate marketing में Affiliate Link का बहुत ही जरूरी होता है। जब भी आप किसी product का Affiliate Marketing करे तो आप उसका Affiliate Link जरूर निकले और उस लिंक को ही शेयर करे, तो आपको कमीशन मिलेगा


Amazon affiliate marketing कैसे करते हैं?

आप तो जान गए की Amazon Affiliate Marketing क्या है ( meaning of Affiliate marketing) लेकिन आपको ये पता नही है की Amazon affiliate marketing कैसे करते हैं? Affiliate marketing by Amazon का मतलब है जब हम Amazon associate पर अपन Account बना लेते है तो हमे अपने अकाउंट पर Amazon पर उपलब्ध सभी समान दिखने लगते है । अब हमको ये सोचना होता है की हमे कौन सा समान बेचना है, आप जिस भी समान को बेचना चाहते है उस समान का Affiliate Link निकालना होता है उसी लिंक के मदद से अगर उस समान को बेचवाते है तो आपको कमीशन मिलता है । 

इसी तरह आप किसी समान का Affiliate marketing करना चाहते है तो आपको उस समान का Affiliate Link को अपने ब्लॉग वेबसाइट या किसी social media के मध्यम से उस affiliate link को लोगो तक पहुंचाते है या शेयर करते है । अब अगर कोई व्यक्ति उस लिंक पार क्लिक करता है और उस समान को खरीद लेता है तो आपका 1 Lead generate हो जाता है और वो समान डिलेवरी होने के बाद उसका पैसा आपके amazon affiliate account में जमा हो जाता है।

ध्यान रहे अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करके अमेजन के साइट पर जाता है, देखता है लेकिन उस समान को order नही करता है तो आपको कुछ भी कमीशन नही मिलेगा। 

Indian Girls Whatsapp Group Link 2022

अगर कोई व्यक्ति समान ऑर्डर करके फिर cancel कर देता है तो भी आपको कमीशन नही मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति ऑर्डर करता है और वह डिलीवरी ले भी लेता है और 14 दिन के अंदर cancel कर देता है तो भी आपको जो कमीशन मिला होगा वो कट जायेगा।

Amazon से तभी पैसे मिलेंगे जब कोई समान ऑर्डर होने के बाद कभी कैंसल न हो


भारत में affiliate marketing कैसे शूरू करे?

ऐसा नहीं है की केवल दूसरे देश में ही Affiliate Marketing किया जाता है बल्कि आप किसी भी देश में affiliate program join कर सकते है और पैसे कमा सकते है। भारत में भी Amazon affiliate program join कर सकते है इसमें किसी प्रकार का कोई दिक्कत नही होगा। इसके अलावा Flipcart Affiliate program भी join कर सकते है या अन्य कंपनियों को भी ज्वाइन कर सकते है जिसमे affiliate program दिया गया है।


Amazon Affiliate Program Join करने के लिए क्या जरूरी है।

Amazon से Affiliate marketing करके पैसे कमान बहुत ही आसान है। सबसे अच्छी बाट ये है की आपको amazon affiliate program join करने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है आप बिल्कुल फ्री ज्वाइन करके Affiliate marketing करके अच्छी खासी पैसे कमा सकते है।

Amazon affiliate program join करने के लिए आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट के मदद से amazon के समान को बिकवा सकते है और पैसे कमा सकते है लेकिन अगर आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट नही है तो आप यह से जान सकते है की फ्री में website कैसे बनाए।

 Social cash club network kya hai. Paise kaise kamaye

अगर आप ब्लॉगर नही है लेकिन आप App developer हैं तो भी आप Amazon affiliate program join कर सकते है। और Affiliate Link को अपने App पर शेयर करके भी अच्छी खासी पैसे कमा सकते है।

लेकिन अगर आप इन दोनो में से कोई भी नही है तो भी आप Amazon affiliate marketing कर सकते है इसके लिए आप अपना social media accounts के मदद से कर सकते है जैसे - Facebook, WhatsApp Twitter, instagram और Telegram के मदद से समान बिकवा कर Commissuon के रूप में अच्छी कमाई कर सकते है। 

Top 5 way how to earn money online without investment in hindi

Product Category Commission Rates

Kitchen Appliances & Housewares (रसोई के उपकरण और घरेलू सामान) 👉 9%

Furniture / DIY / Tools / Outdoors 👉 9%

Grocery / Pantry (किराना का सामान) 👉 8%

Automotive (Car, Bike Products) / Sports 👉6%

Baby Product 👉 6%

Computers / TV 👉5%

Electronics & Accessories 👉 5%

Pet Products / Books / Toys / Video Games 5%

Software / Large Appliances 👉5%

Shoes / Watches / Clothes / Bags 👉5%

Health & Beauty Products 👉 5%

Jewellery (सोने और चांदी के सिक्के छोड़कर) 👉5%

Mobile Accessories 👉 4%

Mobile Phones 👉 1%


  1. ब्लॉगिंग करके google से पैसा कैसे कमाए।
  2. Shuru se english sikhe - इंग्लिश बोलना कैसे सीखे | learn english in hindi
  3. adhar card online download कैसे करे - Full Process in hindi


Tag: affiliate marketing,affiliate marketing at amazon,affiliate marketing by amazon,amazon's affiliate marketing,affiliate marketing of amazon,affiliate marketing for amazon,meaning of affiliate marketing,whats is affiliate marketing,,amazon.in affiliate marketing,affiliate marketing amazon.in,affiliate marketing meaning in hindi,affiliate marketing with flipkart,meaning of affiliate marketing in hindi,affiliate marketing on flipkart,affiliate marketing what is,quotes about affiliate marketing,affiliate marketing in hindi,is affiliate marketing,what affiliate marketing,affiliate marketing hindi,