नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारा ब्लॉगिंग साइट superhindiblog.com में

दोस्तों मैं हूं अवनीश और आप सबके बीच लाया हु एक मजेदार आर्टिकल जिसको पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा ।  इस साइट पर मैं हमेशा नई नई जानकारी लेकर आता हूं जो आपके काम की होती है।

हमेशा की तरह इस बार भी एक बहुत ही मजेदार टॉपिक लेकर आया हु जो की Online Paise kamane से सबंधित है।

Top 5 way how to earn money online without  investment in hindi - Super Hindi Blog

दोस्तों क्या आप भी Google में search करते है -

  • how to earn money online without  investment
  • how to earn money online in india
  • how to earn money online in india for students
  • how to earn money online without investment for students
  • online earning app
  • how to earn money online in india without investment
  • online earning apps for students in india
  • how to earn money without investment through mobile
  • how to earn money from home without any investment
  • how to earn money online without investment for students
  • Paytm cash earning app - instant paytm cash earning app
  • मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

Top 5 way how to earn money online without  investment in hindi - Super Hindi Blog


जी हां, अगर आप भी Google में इस प्रकार की चीजे सर्च करते है तो आप सही जगह आए है । यहां आपको उन सभी सवालों का जवाब मिलेगा जो आपके दिमाग में चल रहा है।

तो दोस्तो आज का दुनिया डिजिटल हो गया है, हर काम ऑनलाइन हो रहा है और सभी चाहते है की उसका काम ऑनलाइन हो ताकि वो अपने मोबाइल या लैपटॉप से अपने घर बैठे बारे ही आसानी से कम समय में कर सके।
जब सब काम ऑनलाइन हो रहा है तो जाहिर है लोग ऑनलाइन पैसा कमाना भी चाहते है। ( I mean - how to earn money online in india ) बिना हार्ड वर्क किए अपने मोबाइल से कम समय में लोग पैसे कमाना चाहते है और जो लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए काम कर रहे है और पैसा कमा भी रहे है। (मोबाइल से पैसे कैसे कमाए)

इसे भी पढ़े:- Big Cash App क्या है ,  Big Cash App से पैसे कैसे कमाए l 

Online paise कमाना कई बड़ी बात नहीं है । ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको एक स्मार्ट फोन (4g mobile), internet, और सही प्लेटफार्म और सही दिशा में काम करने की जरूरत है।
क्योंकि मेहनत करते हुए भी सफलता नहीं मिलती है इसका सबसे बड़ा कारण एक ही होता है सही जगह और सही दिशा में काम नहीं करना ।

दोस्तो आज हम कुछ ऐसे प्लेटफार्म और तरीके बताने वाले है जिसके ऊपर काम करके आप भी Online earning कर सकते है। मतलब - how to earn money online without investment

Top 5 way how to earn money online without  investment in hindi - Super Hindi Blog

आप इस पोस्ट में जानेंगे -

1. Youtube से पैसा कैसे कमाए?
    (how to earn money from youtube in india)

2. Facebook से पैसा कैसे कमाए?
    (Earn money by facebook)

3. Amazon से पैसे कैसे कमाए?
    (amazon affiliate marketing )

4. App से पैसा कैसे कमाए?
    (online earning app )

   
5. Bloging से पैसा कैसे कमाए?
    (Earn money to bloging)


1. Youtube से पैसा कैसे कमाए?

Youtube एक बहुत बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है, यूट्यूब पर रोजाना हजारों लोग लाखो वीडियो को अपलोड करते है और उस वीडियो को लोग देखते है आनंद उठाते है। लेकिन आप सोच रहे होंगे की लोग यूट्यूब पर वीडियो क्यों डालते है? क्यों इतनी मेहनत करते है? क्यों लोग यूट्यूब पर पैसा इन्वेस्ट करते है?
तो आपको बता दू की यूट्यूब पर अपनी वीडियो डालना, दिनरात मेहनत करना फ्री में नही होता है।

Youtube पर वीडियो डालने के पैसे मिलते है। थोड़ी बहुत नही बल्कि महीने के हजारों और लाखो पैसे मिलते है। अब आप सोच रहे होंगे की YouTube से पैसे कैसे मिलते है?
ये सवाल लगभग सभी लोगो के मन में होता है की youtube कैसे काम करता है और यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते है

इसके बारे में हम एक छोटा सा जानकारी देंगे जिससे आप खुद समझ जायेंगे की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए है और आप भी यूट्यूब पर काम करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।

online earning apps for students in india 

इसे भी पढ़े :-

Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको youtube पर Gmail की मदद से एक चैनल बनाया जाता है। जो की youtube पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है।आप खुद से कर सकते है।

II. उसके बाद अपने चैनल का नाम जिस कैटेगरी से सबंधित रखते है उसी से सबंधित वीडियो डालना पड़ेगा।
मान लिया की मेरा चैनल एंटरटरमेंट से सबंधित है तो मैं एंटरटरमेंट वीडियो को डालूंगा । जैसे - कॉमेडी वीडियो, song video, film, dance video

III. तीसरी बात की आपको ध्यान रखना होगा की आपका वीडियो किसी का coryright न हो। मतलब किसी दूसरे के वीडियो का कॉपी वीडियो न हो। जैसे - आप अपनी वीडियो में किसी दूसरे का वीडियो का cut करके अपने वीडियो में नही जोड़ेंगे या किसी दूसरे के song को अपने वीडियो में add नही करेंगे।

IV. आपको अपने चैनल पर पिछले एक साल में 100 subscribers और 4000 hours watch time होना जरूरी है। मतलब आपके चैनल को 1000 लोग subscribe करेगा और आपके सभी वीडियो मिला कर  आपके वीडियो को 4000 घंटा देखा गया हो।
इस ruls को पूरा होने के बाद ही आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।

V. जब पिछले एक साल में आपके चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 hours watch time हो जाता है तो आप यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए तैयार है।
अब आपको Google Adsense पर अपनी account  बनाना होगा और आपके यूट्यूब चैनल को Google Adsense से जोड़ना पड़ेगा ।

VI. अब आपका यूट्यूब चैनल Google Adsense के पास Review में चला जायेगा। अगर आप यूट्यूब के सभी नियमों का पालन करते है तो आपका चैनल 2 से 4 सप्ताह के अंदर Approve हो जायेगा ।

how to earn money from home without any investment

अब आपके videos पर google के विज्ञापन आने शुरू हो जाएंगे । अब जो भी आपका वीडियो देखेगा तो उसको वीडियो के शुरू में  गूगल के प्रचार  दिखाया जाएगा, अगर कोई व्यक्ति उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो आपको उसका पैसा मिलेगा ।
आपको बता दे की आपका कमाया हुआ पैसे Google Adsense account में दिखाई देगा और ये पैसा रुपया में नही डॉलर में मिलेगा। अगर आप 1 doller कमाते है तो आपको लगभग इंडिया में 73 रुपया मिलेगा जो की बहुत ज्यादा होगा।

VII. अब आप सोच रहे होंगे की वो पैसा आपके पास कैसे आएगा या आपके Bank 🏦 account में कैसे आएगा।तो चिंता करने की कोई बात नही है ।

how to earn money online in india for students 

जब आप यूट्यूब पर वीडियो डालते रहेंगे और आपकी कमाई होती रहेगी तो जब आप 10 Doller कमाई कर लेते है तो Google Adsense account में Pin verification दिखाई देने लगेगा । जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपका पर्सनल जानकारी लेगा जैसे अपना नाम,पूरा पता, पैन कार्ड, bank account nomber, अगर आप ये सभी जानकारी को fill कर देते है तो आपके address पर एक मेल आएगा जो की आपको डाक द्वारा मिलेगा।
जिसके अंदर एक pin लिखा रहेगा उसी पिन को Google Adsense में डाल कर सबमिट कर देना है

VIII. अभी भी आप सोच रहे होंगे की आपका पैसा आपके पास नही आया तो घबराए नहीं Google Adsense में जब आपका पैसा 100 doller हो जायेगा तो अपने आप ही वो पैसे अगले महीने के 10 तारीख के अंडर आपका पैसा आपके Bank account में आ जायेगा।

इसे भी पढ़े 

👉Network marketing kya hai. network marketing kaise kare. In Hindi

👉App downlode Karke paisa kamaye.Complete task and earn money. Install app to earn paytm cash. Online earn money

👉Video dekhkar paise kamaye। Watch video and earn money daily 500₹

👉Shuru se english sikhe - इंग्लिश बोलना कैसे सीखे | learn english in hindi

2. Facebook से पैसा कैसे कमाए?
   (Earn money by facebook)
Facebook एक सोशल media platform हैं जहा पर कई करोड़ लोगो का account हैं लाखो लोग facebook से पैसे कमाते है। अगर आप फेसबुक पर काम करेंगे तो आप भी फेसबुक से पैसे कमा सकते है।

तो आज हम कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है उसे फॉलो करके आप भी पैसे कमा सकते है।

how to earn money online in india for students

I. Facebook से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले ये देखना होगा की आपको किस topic के बारे जानकारी है।क्योंकि आपको जिस के बारे में अच्छे से जानकारी उसी टाइप के contant को आप अच्छे से बना सकते है और फेसबुक पर पब्लिश कर सकते है।
तो सबसे पहले आपको एक topic चुनना होगा जो की अति जरूरी है।

II. Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके पास हजारों लोगो का समूह होना बहुत जरूरी है और लोगो का एक समूह बनाने के लिए आपको Facebook Page को बनाना होगा जहा पर आप अपनी contant video को शेयर करेंगे।
III. अब आपका Facebook Page जिस टॉपिक पर है उस टॉपिक से सबंधित पोस्ट डालना होगा। पोस्ट के रूप में आप video और Photo को अपनी facebook page पर अपलोड कर सकते है।
Facebook पर थोड़ा टाइम लगेगा लेकिन आपको मायूस नही होना है,लगातार अपनी वीडियो को facebook page पर डालते रहना है। धीरे धीरे video पर views बढ़ने लगेंगे और आपका पेज Fllower भी बढ़ने लगेगा।

IV. जब आपका फेसबुक पेज पर अधिक Fllower हो जायेंगे तो अब आप फेसबुक से कमाई कर सकते है।
अगर आप facebook audiance network के साथ अपनी facebook page को join करके भी अच्छी कमाई कर सकते है।



Top 5 way how to earn money online without  investment in hindi - Super Hindi Blog

V. Facebook से आप कई सारी तरीको का उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते है। जैसे - Affilate marketing करके, sponser post करके, अपने वीडियो में विज्ञापन करके आदि तरीको का उपयोग करके 10000 से 50000 तक की कमाई कर सकते है।
(Earn money by facebook)

Must read

👉1000+ Indian whatsapp group link 2021. indian girl whatsapp link. free join whatsapp group

👉Shuru se english sikhe - इंग्लिश बोलना कैसे सीखे | learn english in hindi

👉Network marketing kya hai. network marketing kaise kare. In Hindi

3. Amazon से पैसे कैसे कमाए?
   (amazon affiliate marketing )

Amazon एक e commerce कंपनी है जो की लगभग सभी चीजों को ऑनलाइन बेचती है इसके साथ ही एक पेमेंट marchant company' भी है।
अब आप सोच रहें होंगे की amazon से पैसे कैसे कमाए या कैसे कमा सकते  है।
दोस्तो amamzon से पैसे कमाने के लिए एक ही रास्ता है Affilate Marketing ।  अब आप सोच रहे है की Affilate marketing क्या है और Affilate Marketing से पैसे कैसे कमाते है।


दोस्तो affilate marketing का मतलब commission पर काम करना होता है। मतलब आप Amazon के किसी समान को किसी दूसरे को बेचते है तो आपको उस समान का 1% से 10% तक का Commission आपको मिलता है । ये पैसा आपके amazon के affilate account में जमा होता है जिसे आप कभी भी अपने bank account में transfer कर सकते है।

I. सबसे पहले amazon affiliate का account बनाना पड़ेगा । Account बनाने के लिए अपनी पर्सनल जानकारी तथा यूट्यूब चैनल का लिंक या वेबसाइट का लिंक देना अनिवार्य होगा। सभी जानकारी को fill करने के बाद आपका amazon affiliate account बन जायेगा।

II. Amazon affiliate marketing करने के लिए सबसे पहले आपको एक product को चुनना होगा जिसे आप बेचना चाहते है ।
III. अब पता करे की आपने जिस प्रोडक्ट को चुना है इस पर commission हैं की नही, है तो कितना % कमीशन है।

Note - किसी भी product का कमीशन जरूर चेक करे । अगर कमीशन नही होगा तो उस प्रोडक्ट को बेचने का कोई फायदा नही होगा।
IV.  प्रोडक्ट को चुनने के बाद उस प्रोडक्ट का affulate लिंक जरूर निकले क्योंकि बिना affilate लिंक के बेचने से कोई फायदा नही होगा।

V. अब आप उस affilate लिंक को whatsapp, facebook post, या youtube पर शेयर करके अपनी कमाई कर सकते है।
(how to earn money online without investment for students )

4. App से पैसा कैसे कमाए?
    (online earning app )

दोस्तो online पैसा कमाने के लिए बहुत सारी App market में आ गई है । लेकिन कुछ ही ऐसी app है जिससे online earning कर सकते है। एक app मैं आपको बताऊंगा जिससे आप Real Paytm Cash Earning कर सकते है।
App downlode करके पैसे कमाने के बारे पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।

 Link - App download Karke paisa kamaye.Complete task and earn money. Install app to earn paytm cash. Online earn money

Top 5 way how to earn money online without  investment in hindi - Super Hindi Blog

5. Bloging से पैसा कैसे कमाए?
   (Earn money to bloging)

दोस्तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए bloging करना भी सबसे बेस्ट idea हैं जिससे आप हजारों लाखो रुपए कमा सकते है। ब्लॉगिंग आप फ्री और paid भी कर सकते है।
Bloging से पैसे कैसे कमाए इसके बारे पहले ही एक पोस्ट लिख दिया है जिसे पढ़कर आप  bloging से पैसे कैसे कमाते है, सारी जानकारी दिया गया है।
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे।

Link - Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका – Full Process

Top 5 way how to earn money online without  investment in hindi - Super Hindi Blog

दोस्तों उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। इस पोस्ट में आपने सीखा की
1. Youtube से पैसा कैसे कमाए?
    (how to earn money from youtube in india)

2. Facebook से पैसा कैसे कमाए?
    (Earn money by facebook)

3. Amazon से पैसे कैसे कमाए?
    (amazon affiliate marketing )

4. App से पैसा कैसे कमाए?
    (online earning app )
   
5. Bloging से पैसा कैसे कमाए?
    (Earn money to bloging)

मैं हमेशा इस साइट पर महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर करता रहता हु जिसे पढ़कर आपको बहुत सारी जानकारी प्राप्त होगी। ये पोस्ट आपको कैसा लगा हम comment करके जरूर बताएं।

Top 5 way how to earn money online without  investment in hindi - Super Hindi Blog

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏धन्यवाद🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏